पांच दिवसीय आचार्य प्रशिक्षण का समापन

एकल अभियान दक्षिण झारखंड संभाग अंचल खूंटी का पांच दिवसीय वार्षिक आचार्य प्रशिक्षण वर्ग संपन्न हो गया.

By CHANDAN KUMAR | April 25, 2025 5:46 PM
an image

खूंटी.

एकल अभियान दक्षिण झारखंड संभाग अंचल खूंटी का पांच दिवसीय वार्षिक आचार्य प्रशिक्षण वर्ग संपन्न हो गया. इस अवसर पर दक्षिण झारखंड संभाग उपाध्यक्ष बालमुकुंद कश्यप ने भारत माता और सरस्वती माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर सत्र का शुरुआत की. उन्होंने गीत के माध्यम से भारत माता की रक्षा का संकल्प दिलाया. अंचल समिति उपाध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि आप सभी आचार्य बंधु भगिनी पांच दिवसीय प्रशिक्षण में शामिल हुए और जो प्रशिक्षण में सीख कर उसे अपने-अपने कार्य क्षेत्र में सिखायें. जम्मू कश्मीर में आतंकियों द्वारा हिंदुओं के नरसंहार को निंदनीय अपराध बताया. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं और आचार्यों को संगठित रहने की प्रेरणा दी. अंचल समिति अध्यक्ष ज्योतिष भगत, राजकुमार जायसवाल ने भी आचार्यों को मार्गदर्शन दिया. मौके पर रंजीता देवी, नौरी पूर्ति, कुमार सौराव, जय कुमार यादव, सुंदर पाहन, बिरेंद्र मुंडा सहित अन्य उपस्थित थे.
संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version