तोरपा. बीकेबी मेमोरियल स्कूल तोरपा में सोमवार को सर्वसम्मति से बाल संसद का गठन किया गया. जिसमें प्रधानमंत्री देव कुमार सिंह, उप प्रधानमंत्री खुशी कुमारी, अनुशासन मंत्री आकाश कुमार साहू, क्रीड़ा मंत्री अभिराम तोपनो तथा अंजली कुल्लू, स्वास्थ्य मंत्री अर्जुन गोप, बागवानी मंत्री फुलमनी भेंगरा,जल मंत्री भूमिका कुमारी, स्वच्छता मंत्री, आशीर्वाद तोपनो तथा रेणु सुरीन, सफाई मंत्री अनूप कुमार साहू तथा मोनिका तोपनो, शिक्षा मंत्री हर्ष कुमार, सूचना प्रसारण मंत्री प्रभात महतो तथा नीतू कुमारी, सांस्कृतिक कार्यक्रम मंत्री अंशु उरांव तथा जसमीन तोपनो, खोया-पाया मंत्री अंशु कुमार साहू, ताला चाबी मंत्री रोशन मुंडा तथा निशांत कुमार साहू बनाये गये. प्राचार्य डॉ लक्ष्मीकांत नारायण बड़ाईक ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलायी. मौके पर सत्येन्द्र गोप, प्रभंजन नाग, सावित्री कुमारी, रेशमा कोनगाड़ी, रिंकी कुमारी, रजनी तोपनो, दीपमाला कुमारी, ज्योति कुमारी आदि सहित विद्यालय के शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें