मुरहू के घाघरा-हेसेल पथ में पुल का शिलान्यास

करंजुबी के पास बनई नदी में उच्च स्तरीय पुल निर्माण का शुक्रवार को सांसद कालीचरण मुंडा और विधायक राम सूर्या मुंडा ने संयुक्त रूप से शिलान्यास किया.

By CHANDAN KUMAR | May 2, 2025 7:11 PM
feature

प्रतिनिधि, खूंटी. जिले के मुरहू प्रखंड के घाघरा गांव से हेसेल जानेवाले पथ में करंजुबी के पास बनई नदी में उच्च स्तरीय पुल निर्माण का शुक्रवार को सांसद कालीचरण मुंडा और विधायक राम सूर्या मुंडा ने संयुक्त रूप से शिलान्यास किया. सांसद ने कहा कि सड़क और पुल गांव के विकास के लिए बेहद आवश्यक है. पुल के बन जाने से ग्रामीणों को काफी लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि पुल के बनने से दोनों ओर के ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा होगा. विधायक राम सूर्या मुंडा ने कहा कि राज्य में हेमंत सोरेन सरकार बेहतर काम कर रही है. जितने भी नदियों में पुल की आवश्यकता है, उसे जल्द-से-जल्द बनाया जायेगा. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की सड़कों को भी सुदृढ़ किया जायेगा. इससे पहले ग्रामीणों ने सांसद और विधायक का स्वागत किया. उक्त पुल का निर्माण मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत किया जायेगा. पुल लगभग 77 मीटर की चार स्पेन की होगी. इसमें लगभग तीन करोड़ 35 लाख रुपये की लागत आयेगी. पुल के बनने के बाद आसपास के गांवों के ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा होगी. मौके पर नईमुद्दीन खान, अनोखा राम, शंकर सिंह मुंडा, गणेश मांझी, सुजय मांझी, परितोष मांझी, कृष्णा मांझी, विजय स्वांसी सहित अन्य उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version