देसी कट्टा और गोलियों के साथ डकैती कांड के चार आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने आठ में से चार आरोपियों को हथियार और गोलियों के साथ गिरफ्तार कर लिया है.

By CHANDAN KUMAR | June 17, 2025 5:36 PM
an image

खूंटी. अड़की थाना क्षेत्र के पुरनानगर-कुजयाबा पथ में लोन रिकवरी एजेंट सुल्तान अंसारी से लूटपाट करने के मामले में पुलिस ने आठ में से चार आरोपियों को हथियार और गोलियों के साथ गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में बुंडू थाना क्षेत्र के आराडीह निवासी रोशन मुंडा उर्फ फागु, तमाड़ थाना क्षेत्र के बघई निवासी सहिंद्र महली, लाल मोहन सिंह मुंडा और अड़की थाना क्षेत्र के पुरूतु निवासी भोलानाथ सिंह मुंडा शामिल है. पुलिस ने उनके पास से दो देसी कट्टा, दो गोली, एक अपाचे बाइक, मोबाइल, लूटा गया टैब, मोबाइल और बैग बरामद की है. इसकी जानकारी मंगलवार को एसपी मनीष टोप्पो ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी. उन्होंने बताया कि रांची के कांके थाना क्षेत्र के बड़ी मस्जिद निवासी शोयब अंसारी आरबीएल फिनर्सव लिमिटेड में लोन रिकवरी एजेंट के रूप में काम करता है. 13 जून को अड़की के पुरनानगर-कुजयाबा सड़क में सात-आठ अपराधियों ने उनसे 35,580 रुपये नकद, टैब, बायोमेट्रिक डिवाइस, मोबाइल लूट ली थी. इस संबंध में अड़की थाना में प्राथमिकी दर्ज कर एसआइटी का गठन किया गया. एसआइटी ने लूटकांड में शामिल चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया. एसपी ने बताया कि चार आरोपियों की तलाश की जा रही है. उन्हें भी जल्द पकड़ लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि उन्हें हथियार पहुंचाने वाले की पहचान की गयी है. उसकी भी गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है. रशन मुंडा पर पहले से बुंडू में मामला दर्ज है. जिसमें वह स्थायी वारंटी था. एसपी ने बताया कि आरोपियों के पास से लूटे गये नगद राशि बरामद नहीं हो सकी. आरोपियों ने राशि खर्च कर दी है. छापेमारी दल में एसडीपीओ वरुण रजक, पुलिस उपाधीक्षक रामप्रवेश कुमार, इंस्पेक्टर किशुन दास, अड़की थाना प्रभारी प्रवीण कुमार तिवारी, पुअनि सुधीर कुमार यादव, कुंदन कुमार, रोशन खाखा, राजीव कुमार तुरी, रौशन कुमार, मुनेश्वर राम और सशस्त्र बल शामिल थे.

आठ अपराधियों ने लोन रिकवरी एजेंट से की थी लूटपाट

अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी ने की एसआइटी गठित

गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो देसी कट्टा, दो गोली, एक अपाचे बाइक, मोबाइल, लूटा गया टैब, मोबाइल और बैग बरामद कियाB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version