प्रतिनिधि, तोरपा. प्रखंड में चिकन पॉक्स के मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम अलर्ट मोड पर है. प्रखंड के कई गांव में चिकन पॉक्स के मरीज मिलने के बाद इसकी मॉनिटरिंग तथा रोकथाम को लेकर दिल्ली से चिकित्सकों की टीम शुक्रवार को तोरपा पहुंची. इनमे नेशनल सेंटर फॉर डीजीज कंट्रोल दिल्ली के एपिडेमिक इंटेलिजेंस सर्विस अफसर डॉ निखिल निशांत व अखिलेश सिंह शामिल हैं. चिकित्सकों ने रेफरल अस्पताल के प्रभारी डॉ मिदेन मुंडू व मेडिकल टीम के साथ चिकन पॉक्स से प्रभावित प्रखंड के पैरा, बांदू, किनसु आदि गांव का दौरा किया. उन्होंने वहां कई लोगों का ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए रिम्स भेजा. उन्होंने लोगों को चिकन पॉक्स से बचने के लिए कई प्रकार की सलाह दी. क्षेत्र के स्वास्थ्य सहिया को चिकन पॉक्स में मरीजों की लगातार मॉनिटरिंग करने को कहा गया है.
संबंधित खबर
और खबरें