तोरपा में सीता नवमी पर महिलाओं ने किया सोलह शृंगार

विश्व हिंदू परिषद की ओर से मंगलवार को महावीर मंदिर तोरपा में सीता नवमी के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सुबह नौ बजे पूजा की गयी.

By SATISH SHARMA | May 6, 2025 6:10 PM
an image

पूजा के बाद महाप्रसाद के रुप में खीर, पूरी और हलवा का वितरण

विश्व हिंदू परिषद की ओर से मंगलवार को महावीर मंदिर तोरपा में सीता नवमी के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सुबह नौ बजे पूजा की गयी. महिलाओं ने सोलह शृंगार कर पूजा-अर्चना कर सामूहिक आरती की. पूजा के बाद महाप्रसाद के रुप में खीर, पूरी और हलवा का वितरण किया गया. इस अवसर पर विहिप के पूर्णकालिन संगठन मंत्री उमेश मांझी ने भजन गाकर माहौल को भक्तिमय बना दिया. मातृशक्ति संयोजिका सीमा देवी ने अपने प्रवचन में नारी की समस्याओं पर चर्चा की. कार्यक्रम प्रमुख पल्लवी किरण ने पहलगाम की घटना की चर्चा करते हुए कहा कि घटना में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए. रूपा देवी, शांति देवी, अंबिका देवी ने धर्म और संस्कृति के बारे में जानकारी दी. मंच का संचालन विहिप अध्यक्ष एमपी सिंह ने किया. मौके पर विरेन भगत, मनोज वर्मा, प्रितम जयसवाल, मातृशक्ति संयोजिका सीमा देवी, मीना देवी, देवंती देवी, अंबिका देवी, उषा जायसवाल, फुलेश्वरी देवी, संगीता देवी, ज्योति देवी, बैजंती देवी, दमयंती देवी, सुनीता देवी, दीपु देवी, दुलारी देवी, पिंकी देवी, रेनू देवी, मालती, फुलमती, शामा, संजु, माधुरी, रूपा, मुनमुन यादव, रिमझिम आदि मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version