तोरपा. समाज के वंचितों व अत्यंत गरीब परिवारों को रोजगार के साधन मुहैया करा कर उन्हें मुख्यधारा में लाने की पहल स्वयंसेवी संस्था ‘प्रदान’ ने की है. तोरपा प्रखंड के जरिया, ओकड़ा और उकड़िमाड़ी पंचायतों में इस प्रयास के तहत 591 वंचित परिवारों की पहचान की गयी, जिन्हें अब योजनाबद्ध तरीके से आजीविका के साधनों से जोड़ा जा रहा है. अब तक प्रखंड के 174 परिवार को मदद पहुंचायी गयी है. इन परिवारों को बकरी पालन, मुर्गी पालन, मचान आधारित सब्जी की खेती आदि से जोड़ कर रोजगार के साधन उपलब्ध कराया गया है. 120 परिवार को मुर्गीपालन, 40 परिवार को बकरी पालन, 13 परिवार को मचान आधारित सब्जी की खेती से जोड़ा गया है. इस योजना के तहत महिलाओं को बकरी, मुर्गी तथा मुर्गी का केज आदि निःशुल्क मुहैया कराया गया है. एक महिला को दुकान के संचालन के लिए सामग्री उपलब्ध करायी गयी है. रोजगार से जुडी इन महिलाओं की प्रदान की टीम द्वारा नियमित रूप से मॉनिटरिंग की जाती है. उन्हें तकनीकी जानकारी व प्रशिक्षण भी दी जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें