भाकपा माओवादी के झारखंड बंद का बुंडू में व्यापक असर

पुलिस द्वारा मारे गये नक्सलियों के विरोध में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के बंद का रविवार को बुंडू में व्यापक असर देखा गया.

By ANAND RAM MAHTO | August 3, 2025 6:27 PM
an image

बूंडू. पुलिस द्वारा मारे गये नक्सलियों के विरोध में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के बंद का रविवार को बुंडू में व्यापक असर देखा गया. माओवादियों ने तीन अगस्त को झारखंड, बिहार, उत्तरी छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और असम में बंद की घोषणा की थी. इसको लेकर बुंडू सहित पूरे पंच परगना क्षेत्र में बंद का व्यापक असर देखा गया. हाट बाजार और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे. बुंडू बस स्टैंड से पुरुलिया, टाटा, रामगढ़, खूंटी, रांची इत्यादि स्थानों पर जाने वाली यात्री बसें नहीं चलीं. नक्सलियों द्वारा आहूत बंद के मद्देनजर पुलिस प्रशासन की गस्ती दिनभर होती रही. बुंडू नगर की सभी दुकानें बंद रही. यात्री बस नहीं खुलने से यात्रियों को भारी कठिनाइयां का सामना करना पड़ा. कहीं से अप्रिय घटना का समाचार नहीं है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version