Jharkhand Naxal: झारखंड में PLFI के खिलाफ बड़ी सफलता, खूंटी से हथियार के साथ 3 अरेस्ट

Jharkhand Naxal: खूंटी के एसपी मनीष टोप्पो ने शुक्रवार को एसपी कार्यालय सभागार में प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी कि पुलिस को आज शुक्रवार को उग्रवादियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. पीएलएफआई के तीन उग्रवादियों को हथियार के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनमें बारला उर्फ लादेन, असीम तोपनो और अजीत तोपनो शामिल हैं. पुलिस ने इन्हें जेल भेज दिया.

By Guru Swarup Mishra | July 4, 2025 5:24 PM
an image

Jharkhand Naxal: खूंटी, चंदन-पीएलएफआई के तीन उग्रवादियों को खूंटी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार उग्रवादियों में जरियागढ़ थाना क्षेत्र के बकसपुर स्टेशन टोली निवासी गेंद्र बारला उर्फ लादेन, कामडरा थाना क्षेत्र के रामतोलया महुआ टोली निवासी असीम तोपनो और अजीत तोपनो शामिल हैं. पुलिस ने उनके पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, एक मोबाइल और 13 पीएलएफआई का पर्चा बरामद किया है. यह जानकारी एसपी मनीष टोप्पो ने शुक्रवार को एसपी कार्यालय सभागार में प्रेस कांफ्रेंस कर दी.

किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे उग्रवादी


एसपी मनीष टोप्पो ने कहा कि बकसपुर झंडा टोंगरी जंगल में पीएलएफआई के उग्रवादी किसी घटना को अंजाम देने के लिए जमा हुए थे. पुलिस को इसकी गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद इसका सत्यापन कर पुलिस की एक छापेमारी टीम ने छापेमारी की. इसमें तीन उग्रवादियों को हथियार और गोली के साथ गिरफ्तार किया गया. उनके खिलाफ जरियागढ़ थाने में कांड दर्ज कर शुक्रवार को जेल भेज दिया गया.

ये भी पढ़ें: एक्शन में झारखंड की मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, औचक निरीक्षण करने पहुंचीं नेपाल हाउस, शोकॉज का निर्देश

लादेन का रहा है आपराधिक इतिहास


गिरफ्तार उग्रवादी गेंद्र बारला उर्फ लादेन का पूर्व का भी आपराधिक इतिहास रहा है. उसके खिलाफ कर्रा थाना में 2020 में एक मामला दर्ज है. बकसपुर-जरियागढ़ क्षेत्र में पीएलएफआई के कुछ कैडर सक्रिय होने की सूचना मिली है. पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है. उग्रवादियों की गिरफ्तारी में तोरपा एसडीपीओ ख्रिस्टोफर केरकेट्टा, इंस्पेक्टर अषोक कुमार सिंह, जरियागढ़ थाना प्रभारी राजू कुमार, रनिया थाना प्रभारी विकास कुमार जायसवाल, कर्रा थाना प्रभारी मनीष कुमार, पुअनि कुलदीप रौशन बारी, मनीश कुमार और सशस्त्र बल शामिल थे.

सड़क निर्माण कार्य में लगी रोड रोलर जलाने में थे शामिल


एसपी मनीष टोप्पो ने बताया कि 26 मई 2025 को रनिया थाना क्षेत्र के रायकेरा गांव में सड़क निर्माण में लगी कंपनी के रोड रोलर को अज्ञात अपराधियों ने आग के हवाले कर दिया था. उस घटना में तीनों उग्रवादी भी शामिल थे. पूछताछ में उन्होंने इसे स्वीकार किया है.

ये भी पढ़ें: जोखिम में जान: मानसून की बारिश में निखरा पलानी झरने का सौंदर्य, लेकिन पर्यटकों की सुरक्षा भगवान भरोसे

संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version