रात तक नहीं मिली बच्चों की कोई जानकारी
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कल रविवार को दोनों बच्चे नहाने के लिए तालाब गए थे. शाम होने के बाद भी जब बच्चे वापस घर नहीं लौटे तो परिजनों ने पड़ोसियों के घरों में खोजबीन खोजबीन शुरू की. लेकिन, रात तक बच्चों की कोई जानकारी नहीं मिली.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
सुबह तालाब में तैरता मिला शव
आज सोमवार की सुबह तालाब किनारे शौच करने गए गांव के एक व्यक्ति ने तालाब में बच्चों का शव देखा और इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी. इसके बाद ग्रामीणों ने दोनों शवों को तालाब से बाहर निकाला. घटना की जानकारी पाकर रनिया थाना पुलिस बघिया गांव पहुंची और दोनों किशोर के परिजनों से घटना की जानकारी ली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के सदर अस्पताल खुंटी भेज दिया है. इधर घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
इसे भी पढ़ें
सावधान ! रांची में साइबर अपराधियों का गिरोह एक्टिव, एटीएम फ्रॉड के जरिये लोगों को बना रहा शिकार
वज्रपात का येलो अलर्ट! अगले 3 घंटे में रांची समेत कई जिलों में होने वाली है भारी बारिश
Ranchi News: हुई पैसों की बारिश! खोले गए पहाड़ी मंदिर के दानपात्र, आज से श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेगा मंदिर