खूंटी में मजदूरों को काम के बदले मिले मनोरंजन बैंक के नकली नोट! जानिए क्या है पूरा मामला?

Khunti News: खूंटी जिले में मजदूरों को उनकी मेहनत के बदले नकली नोट देने का मामला इन दिनों खूब चर्चा में है. तोरपा प्रखंड क्षेत्र के ऐरमेरे ग्राम प्रधान बेर्नाड आइंड ने वन विभाग के गार्ड राहुल महतो पर नकली नोट देने का आरोप लगाया है.

By Dipali Kumari | July 10, 2025 3:16 PM
an image

Khunti News: खूंटी जिले से बेहद ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां मजदूरों को उनकी मेहनत के बदले नकली नोट देने का मामला इन दिनों खूब चर्चा में है. तोरपा प्रखंड क्षेत्र के ऐरमेरे ग्राम प्रधान बेर्नाड आइंड ने वन विभाग के गार्ड राहुल महतो पर नकली नोट देने का आरोप लगाया है. ग्राम प्रधान का कहना है कि उन्हें यह नोट मजदूरों का भुगतान करने के लिए वन विभाग के गार्ड के द्वारा रविवार को दिए गए थे.

क्या है पूरा मामला?

इस संबंध ग्राम प्रधान बेर्नाड आइंड का कहना है कि एरमेरे गांव में वन विभाग के द्वारा 25,000 पौधारोपण किया जा रहा है. पौधारोपण के लिए गांव के मजदूरों ने गढ्ढा खोदा. मजदूरों को मजदूरी देने के लिए रविवार की शाम गार्ड राहुल महतो ने नकली नोटों का बंडल उन्हें थमा दिया और कहा इसे मजदूरों में बांट देना. मजदूरों ने जब इन नोटों को स्थानीय दुकानों में खर्च करने की कोशिश की, तो उन्हें यह पता चला कि ये नोट नकली है. मजदूरों ने इसे एक बहुत बड़ा मजाक और अपमानजनक व्यवहार बताया है. उनका कहना है कि उन्होंने मेहनत से काम किया, लेकिन बदले में नकली नोट देकर उनके साथ धोखा किया गया.

बदनाम करने के लिए उठाया जा रहा मनगढ़ंत मामला – प्रभारी वनरक्षी

इधर इस संबंध में प्रभारी वनरक्षी अविनाश लुगुन का कहना है कि बदनाम करने के लिए इस तरह का मनगढ़ंत मामला उठाया गया है. मजदूरों को भुगतान करने के लिए सभी मजदूरों को एक साथ हमेशा विभाग ही पेमेंट करती है न कि किसी को बांटने के लिए पैसे देती है.

खुशखबरी: झारखंड में फिर छलकेगा जाम! 285 शराब दुकानों में शुरू हुई बिक्री; अगले माह लागू होगी नयी नीति

संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version