कृषि विज्ञान केंद्र तोरपा (खूंटी) द्वारा शुक्रवार को कृषकों के बीच उन्नत किस्म के बीज का वितरण किया गया
By SATISH SHARMA | June 20, 2025 7:48 PM
प्रतिनिधि, तोरपा.
कृषि विज्ञान केंद्र तोरपा (खूंटी) द्वारा शुक्रवार को कृषकों के बीच उन्नत किस्म के बीज का वितरण किया गया. वर्तमान बरसात के मौसम को देखते हुए केवीके ने विभिन्न प्रखंड के कृषकों को धान व मडुआ का बेहतर बीज उपलब्ध कराया. इस बीज को किसान समय से नर्सरी में डालकर अपने खेतों में अच्छी फसल ले सकेंगे. केंद्र के अध्यक्ष डॉ दीपक राय ने बताया कि केंद्र द्वारा 6.5 क्विंटल उन्नतशील प्रजातियों के बीज का वितरण किया गया. साथ ही उन्हें पशुओं के लिए वर्षभर हरा चारा की आपूर्ति के लिए नेपियर घास भी दिया गया. डॉ मीर मुनीब रफीक ने किसानों को वर्ष भर हरे चारे की उपलब्धता व उसके उपयोग एवं महत्व के बारे में विस्तार से बताया. डॉ ओम प्रकाश कांटवा ने खरीफ में सब्जी की फसल की नर्सरी प्रबंधन के बारे में बताया. केंद्र के वैज्ञानिक डॉ बृजराज ने समय से बीज लगाने का आग्रह किया. डॉ राजन चौधरी ने बदलते मौसम में प्रजाति चयन के महत्व के संबंध में किसानों को जानकारी दी. डॉ प्रदीप कुमार ने कृषकों को वैज्ञानिक विधि से खेती करने के तरीके सिखाये. खरीफ फसलों में कीट व्याधि प्रबंधन के बारे में डॉ निखिल राज एम ने जानकारी दी. बीज वितरण के बाद किसानों को प्रक्षेत्र भ्रमण भी कराया गया. कार्यक्रम में 120 किसानों ने हिस्सा लिया. मौके पर केंद्र के धर्मेंद्र सिंह एवं आशुतोष प्रभात भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .