नगर पंचायत में चलेगा एक पेड़ मां के नाम अभियान

नगर पंचायत क्षेत्र में शनिवार को अमृत मिशन 2.0 के तहत एक पेड़ मां के नाम वूमेन फॉर टी कैंपेन की शुरुआत की गयी.

By MUNNA KUMAR SINGH | May 24, 2025 11:07 PM
an image

खूंटी. नगर पंचायत क्षेत्र में शनिवार को अमृत मिशन 2.0 के तहत एक पेड़ मां के नाम वूमेन फॉर टी कैंपेन की शुरुआत की गयी. अभियान के तहत पहले चरण में स्वयं सहायता समूह की 50 महिलाओं ने पांच चिह्नित स्थानों का दौरा किया. इसमें उन्होंने स्थलीय स्थिति का निरीक्षण किया. उन्हें पौधरोपण स्थलों से परिचित कराया गया. वहीं, पौधों के रखरखाव की जिम्मेदारी के लिए तैयार किया गया. नगर प्रबंधक विनित कुमार ने बताया कि पौधरोपण के दो साल तक महिला समूह ही पौधों की देखभाल करेंगी. अभियान के द्वितीय चरण में पांच जून से 31 अगस्त तक एक हजार पौधे लगाये जायेंगे. जिन स्थानों पर पौधरोपण किया जायेगा उनमें सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट परिसर, मनोरंजन पार्क, कमंता जलाशय मुख्य रूप से शामिल हैं. मौके पर नगर पंचायत प्रशासक सृष्टि दिप्रिया मिंज, सामुदायिक संगठनकर्ता, सामुदायिक संसाधन सेविका सहित अन्य उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version