कर्रा थाना क्षेत्र के कूदलूम गांव के रहनेवाले थे दोनों
हाना की इसी वर्ष होनेवाली थी शादी :
सड़क दुर्घटना में मारी गयी हाना मिंज की इसी वर्ष शादी होनेवाली थी. हाना का भाई रमेश मिंज ने बताया कि हाना की शादी कामडारा थाना क्षेत्र के टुरुंडू निवासी पेत्रियुस तोपनो के साथ तय हुई थी. लोटा पानी, बड़का कुटुम (छेका ) हो गया था. इसी वर्ष दिसंबर महीने में शादी होनेवाली थी. परिवार के लोग काफी खुश थे. परंतु उसकी मौत हो जाने से सारी खुशियां गम में बदल गयी. रमेश ने बताया कि हाना कपड़ा सिलाई का काम करती थी. इसके लिए मालगो में सिलाई केंद्र खोल रखा था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है