Home झारखण्ड खूंटी अहमदाबाद विमान हादसे पर सांसद कालीचरण मुंडा ने जताया गहरा शोक, पीड़ित परिवारों के प्रति व्यक्त की संवेदना

अहमदाबाद विमान हादसे पर सांसद कालीचरण मुंडा ने जताया गहरा शोक, पीड़ित परिवारों के प्रति व्यक्त की संवेदना

0
अहमदाबाद विमान हादसे पर सांसद कालीचरण मुंडा ने जताया गहरा शोक, पीड़ित परिवारों के प्रति व्यक्त की संवेदना
Khunti MP Kalicharan Munda expressed grief over Ahmedabad Plane crash

Ahmedabad Plane Crash | खूंटी, चंदन सिंह: अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे पर खूंटी सांसद कालीचरण मुंडा ने गहरा शोक जताया है. उन्होंने हादसे में मारे गए यात्रियों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और शोकसंतप्त परिजनों को इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है.

सांसद ने कहा…

सांसद कालीचरण मुंडा ने कहा, “यह हादसा पूरे देश के लिए एक गहरी क्षति है. यात्रा पर निकले किसी भी व्यक्ति का इस तरह अंत हो जाना अत्यंत हृदयविदारक है. ऐसी घटनाओं की कल्पना भी व्यथित कर देती है.”

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

सरकार से की ये मांग

उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार से आग्रह किया कि घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए. साथ ही पीड़ित परिवारों को यथासंभव आर्थिक सहायता दी जाए. उन्होंने विमान हादसे की निष्पक्ष जांच कराने और देश में विमानन सुरक्षा मानकों की समुचित समीक्षा करने की भी मांग की.

हृदय को झकझोर देने वाली घटना

खूंटी सांसद कालीचरण मुंडा ने कहा कि इस दुःखद घड़ी में वे पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं. उन्होंने इस तरह की घटनाओं को “हृदय को झकझोर देने वाला” बताते हुए इसके दोहराव को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता पर बल दिया.

इसे भी पढ़ें आज 13 जून 2025 को आपको कितने में मिलेगा एलपीजी सिलेंडर, सभी शहरों का रेट यहां चेक करें

विमान हादसे में 265 लोगों की दर्दनाक मौत

गुरुवार को अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से देशभर में शोक की लहर दौड़ गई. इस भयावह हादसे में 265 लोगों की मौत हो गयी. बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें से केवल एक यात्री बच पाया. जबकि मरने वालों में 24 ऐसे लोग भी शामिल हैं, जो दुर्घटनास्थल पर थे और विमान की जद में आ गये. यह हादसा दुनिया में हाल के दिनों में अब तक का सबसे बड़ा विमान हादसा है.

इसे भी पढ़ें 

श्रावणी मेला के लिए रेलवे की तैयारियां जोरों पर, श्रद्धालुओं के लिए विशेष सुविधाओं का इंतजाम

शराब कारोबारी सिद्धार्थ सिंघानिया की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने जारी किया अरेस्ट वारंट

देवघर नगर निगम की श्रावणी मेला के लिए विशेष तैयारियां, साफ-सफाई में खर्च होंगे ढाई करोड़ रुपये

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version