जनता की समस्याओं का निराकरण करें अफसर

एसडीओ किस्टो कुमार बेसरा ने विभिन्न विभागों के अफसरों के साथ समन्वय बैठक की.

By ANAND RAM MAHTO | June 6, 2025 6:24 PM
an image

बुंडू.

एसडीओ किस्टो कुमार बेसरा ने विभिन्न विभागों के अफसरों के साथ समन्वय बैठक की. जिसमें सभी पदाधिकारी को समय पर कार्यालय में उपस्थिति दर्ज कराने, आम लोगों से अच्छा व्यवहार करने व उनकी समस्याओं का समाधान करने तथा स्वच्छता पर ध्यान देने का निर्देश दिया. भूमि सुधार उपसमाहर्ता छवि बाला बाला ने सरकारी भूमि पर सूचना पट लगाने का निर्देश दिया. उन्होंने लंबित दाखिल खारिज मामलों का त्वरित निष्पादन करने को कहा. बैठक में जिसमें भूमि सुधार उपसमाहर्ता छवि बाला बारला, प्रशासक नगर पंचायत बुंडू शुभम पोद्दार, कार्यपालक दंडाधिकारी अंजलि मेहता, बुंडू व तमाड़ के बीडीओ व सीओ, राहे के सीओ व बीडीओ, अनुमंडल अस्पताल बुंडू के उपाधीक्षक डॉ दिलीप कुमार, विभिन्न थानों के थाना प्रभारी व अन्य विभाग के अफसर शामिल थे.
संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version