श्रीश्री महावीर मंदिर में प्रतिमाओं की हुई प्राण प्रतिष्ठा

थाना रोड स्थित श्रीश्री महावीर मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य के पूर्ण होने के अवसर पर बुधवार को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मुख्य देवताओं की मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा विधिवत रूप से संपन्न हुई.

By ANAND RAM MAHTO | April 30, 2025 9:09 PM
an image

मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण, भव्य प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का समापन

थाना रोड स्थित श्रीश्री महावीर मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य के पूर्ण होने के अवसर पर बुधवार को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मुख्य देवताओं की मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा विधिवत रूप से संपन्न हुई. इसी के साथ मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए पूजा-अर्चना के लिए समर्पित कर दिया गया. इस शुभ अवसर पर मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. दूर-दराज से आए ग्रामीण श्रद्धालुओं सहित नगरवासियों ने पूरे श्रद्धा भाव से पूजा-अर्चना में भाग लिया. भव्य आयोजन के तहत भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं को पूड़ी, बुंदिया व सब्जी का प्रसाद वितरित किया गया. मंदिर परिसर को भव्यता प्रदान करने के लिए विद्युत सज्जा, आधुनिक साउंड सिस्टम, सीसीटीवी कैमरा सहित अन्य सुविधाएं स्थापित की गयी हैं, जिससे पूजा-पाठ और धार्मिक आयोजनों के संचालन में श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा मिल सके. पूरा थाना रोड भागवत ध्वजों से आच्छादित कर दिया गया और सड़क किनारे विद्युत झालरों से सजावट कर वातावरण को पूरी तरह धार्मिक रंग में रंग दिया गया. मंदिर परिसर में अयोध्या धाम से पधारे पंडित मृत्युंजय महाराज द्वारा श्रीराम कथा एवं धर्म की महिमा का भावपूर्ण वर्णन किया जा रहा है, जिससे उपस्थित श्रद्धालु आध्यात्मिक रस में सराबोर हो रहे हैं. आयोजन को सफल बनाने में श्रीश्री महावीर मंदिर समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही. आयोजन में अध्यक्ष दीपक कुमार जायसवाल, उपाध्यक्ष पारस जायसवाल, महासचिव मनीष कुमार जायसवाल, सचिव प्रमोद चौधरी, उप सचिव शुभम चेल, कोषाध्यक्ष शुभम लायक, अंकेक्षक रितेश कुमार, संरक्षक अमन जयसवाल, लक्ष्मी नारायण गुप्ता, मदन मोहन लाल भगत, प्रमोद कुमार सिंह, अरुण जैन, मनोज कुमार सिंह, संजय शर्मा ढोलू, रोहित प्रजापति, महेश साहू, अंकित जैन, महेश जैसवाल सहित अन्य सदस्यों का सक्रिय सहयोग रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version