चिरूहातू में टेली मानस टीम ने मानसिक स्वास्थ्य पर चलाया जागरूकता अभियान

चिरूहातू गांव में गुरुवार को टेली-मानस, झारखंड की टीम की ओर से मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने को लेकर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया.

By CHANDAN KUMAR | May 15, 2025 7:43 PM
feature

ग्रामीणों और छात्रों को दी गयी टोल-फ्री हेल्पलाइन की जानकारी प्रतिनिधि, खूंटी चिरूहातू गांव में गुरुवार को टेली-मानस, झारखंड की टीम की ओर से मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने को लेकर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में ग्रामीणों को मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं, उनके लक्षणों और समाधान के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी. कार्यक्रम के दौरान टेली-मानस हेल्पलाइन सेवा (14416) के माध्यम से कैसे संपर्क किया जा सकता है, इसका प्रैक्टिकल कॉल डेमोंस्ट्रेशन भी किया गया. टीम ने बताया कि मानसिक तनाव, अवसाद, चिंता, या अन्य मनोवैज्ञानिक परेशानियों से जूझ रहे व्यक्ति इस सेवा का उपयोग करके विशेषज्ञों से मुफ्त सलाह प्राप्त कर सकते हैं. जिला परिषद सदस्य सुशील संगा ने मौके पर ग्रामीणों से अपील की कि मानसिक स्वास्थ्य को नजरअंदाज न करें और जरूरत पड़ने पर सरकार की इस पहल का भरपूर लाभ उठायें. उन्होंने कहा कि यह सेवा उन ग्रामीणों के लिए बेहद उपयोगी है, जिन्हें समय पर उचित परामर्श नहीं मिल पाता. कार्यक्रम में मौजूद ग्रामीणों ने मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी कई शंकाओं और समस्याओं पर सवाल पूछे, जिनका टीम के सदस्यों ने संतोषजनक उत्तर दिया. कार्यक्रम के बाद टेली-मानस टीम ने आदिम जाति सेवा मंडल प्लस टू उच्च विद्यालय, डूमरदगा का दौरा किया. वहां छात्रों और शिक्षकों को टेली-मानस सेवा की उपयोगिता, संपर्क प्रक्रिया और मानसिक समस्याओं के संकेतों के बारे में जानकारी दी गयी. मौके पर टीम की सदस्य झिमली, मनीषा, मयंक, ओमेगा और निषि सहित अन्य विशेषज्ञ उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version