डूबने से हुई मेडिकल छात्र की मौत के बाद पेरवाघाघ में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
प्रतिनिधि, तोरपापर्यटन मित्रों को निर्देश दिये गये हैं कि वह प्रतिदिन कम से कम दो पर्यटन मित्र जलप्रपात के पास तैनात रखें, जो आपात स्थिति में तुरंत सहायता प्रदान करेंगे और प्रशासन को जानकारी देंगे. बीडीओ ने पर्यटकों से भी अपील की है कि वह सुरक्षा के निर्देशों का कड़ाई से पालन करें, नशा न करें और सुरक्षित रूप से पर्यटन का आनंद लें. मौके पर स्थानीय ग्रामीण भी मौजूद थे और उन्होंने सुरक्षा बढ़ाने के उपायों का समर्थन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है