डायन बिसाही के अंधविश्वास में हुई थी बुधवा उरांव की हत्या

डुमारी गांव के बुधवा उरांव (50) की हत्या मामले का खुलासा पुलिस ने कर लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 26, 2024 4:53 PM
an image

हत्या के आरोप में चार नाबालिक रिमांड होम भेजे गये

24 घंटे के अंदर मामले का खुलासा

तोरपा. डुमारी गांव के बुधवा उरांव (50) की हत्या मामले का खुलासा पुलिस ने कर लिया है. बुधवा उरांव का शव 24 नवंबर को तोरपा के रायसिमला बांधटोली गांव के पास से बरामद किया गया था. 24 घंटे के अंदर मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार विधि विवादित नाबालिगों को पकड़कर रिमांड होम भेज दिया. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ख्रिस्टोफर केरकेट्टा ने मंगलवार को अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि बुधवा उरांव की हत्या डायन बिसाही के अंधविश्वास में की गयी थी. एसडीपीओ ने बताया कि बुधवा को गांव के लोग भूत प्रेत करनेवाला मानते थे. तीन वर्ष पहले एक आरोपी किशोर के पिता लखनु मुंडा की रेल से कटकर मौत हो गयी थी. उसके परिजनों को शक था कि बुधवा उरांव ने ही लखनु पर भूत-प्रेत कर दिया था. इसके कारण लखनु पागल हो गया और उसने रेल से कटकर आत्महत्या कर ली. उसी के बाद से लखनु का बेटा बुधवा उरांव की हत्या की योजना बनाने लगा. एसडीपीओ ने बताया कि 22 नवंबर को रायसिमला बांधटोली गांव में मेला लगा था. बुधवा उरांव भी मेला देखने आया था. शाम को जब बुधवा मेला से लौटने लगा तो रास्ते में झाड़ी के पास लखनु के बेटे और उसके दोस्त ने बुधवा की लाठी छीनकर उसी से मारकर उसकी हत्या कर दी. शव को दूर ले जाकर फेंक दिया. इस संबंध में ग्रामीणों का कहना था कि बुधवा भूत प्रेत करता था. इसके कारण गांव के कई लोगों की मौत हो चुकी है. हत्या के आरोपितों को गिरफ्तार करने में एसडीपीओ ख्रिस्टोफर केरकेट्टा, तोरपा के पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, तोरपा के थाना प्रभारी प्रभात रंजन पांडेय, अनुसंधानकर्ता पुलिस अवर निरीक्षक अमरेंद्र कुमार मंडल और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version