खूंटी. जिले में रामनवमी की तैयारी जोरों पर चल रही है. गांव से लेकर शहर तक हर जगह रामनवमी की तैयारी की जा रही है. रामनवमी को लेकर निकलने वाली शोभायात्रा, खेल-तमाशे, झांकी, ताशा-बाजा सहित अन्य की व्यापक तैयारी की जा रही है. रामनवमी के नजदीक पहुंचते ही खूंटी शहर राममय होता नजर आ रहा है. शहर के मेन रोड, कर्रा रोड, पिपरा टोली, नेताजी चौक, भगत सिंह चौक सहित अन्य इलाके बजरंगी पताकाओं से पट गया है. हर ओर बजरंगी झंडे लहरा रहे हैं. वहीं, जगह-जगह पर बड़े-बड़े फैलक्स और कटआउट भी लगाये गये हैं. शहर के नेताजी चौक और भगत सिंह चौक को भी झंडों से पाट दिया गया है. पूरे शहर का रंग केसरिया नजर आ रहा है. शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्र में चौक-चौराहों और सड़कों को बजरंगी झंडे से पाट दिया गया है. मुरहू, अड़की सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्र में भी रामनवमी की तैयारी की जा रही है. खूंटी में केंद्रीय रामनवमी महासमिति की अगुवाई में विशाल शोभायात्रा निकाले जाने की तैयारी है. महासमिति के अध्यक्ष अनूप साहू ने कहा कि इस वर्ष भी अभूतपूर्व शोभायात्रा निकाली जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें