तोरपा. जिला कृषि मौसम इकाई खूंटी द्वारा मौसम में बदलाव को देखते हुये विभाग द्वारा किसानों के लिए दिशा-निर्देश जारी किया गया है. कृषि मौसम वैज्ञानिक डॉ राजन चौधरी ने कहा कि अभी बोई गयी फसल में जल-जमाव से अंकुरण नहीं होगा. लत्तरवाली सब्जियों को सहारा प्रदान करें. मक्का की कटाई के लिए साफ मौसम का इंतजार करें. खेतों में जल निकासी का उचित प्रबंध करें. गिरे हुए फसलों को हटा लें. उन्होंने कहा कि वर्षा जल संचयन के लिए डोभा का निर्माण करें. धान के लिए किसानों को नर्सरी तैयार करने की सलाह दी है. सीधी बुवाई की जाने वाली धान की फसल को 30 जून तक बुवाई कर लें.
संबंधित खबर
और खबरें