इंटीग्रेटेड एग्रीकल्चर पार्क में किसानों को दें प्रशिक्षण
इंटीग्रेटेड एग्रीकल्चर पार्क कर्रा (किसान पाठशाला) के समग्र विकास, प्रभावी संचालन एवं बेहतर रखरखाव को लेकर चर्चा की गयी
By CHANDAN KUMAR | April 12, 2025 7:51 PM
प्रतिनिधि, खूंटी.
जिला परिषद सभागार में शनिवार को उप विकास आयुक्त श्याम नारायण राम की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैठक हुई. इसमें इंटीग्रेटेड एग्रीकल्चर पार्क कर्रा (किसान पाठशाला) के समग्र विकास, प्रभावी संचालन एवं बेहतर रखरखाव को लेकर चर्चा की गयी. उप विकास आयुक्त ने इंटीग्रेटेड एग्रीकल्चर पार्क में किसानों को नवीनतम कृषि तकनीकों और उन्नत खेती के तौर-तरीकों का प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया. जिससे किसानों की आजीविका में सुधार हो सके. पार्क में बेबी कॉर्न, स्वीट कॉर्न, मशरूम, स्ट्रॉबेरी आदि की प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित करने को कहा. इस अवसर पर संबंधित एजेंसी के द्वारा बताया गया कि पार्क में पशुपालन के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय कार्य हुआ है. मछली पालन, गाय-भैंस पालन तथा बकरी पालन की गतिविधियों में गत महीनों की तुलना में वृद्धि दर्ज की गयी है. उप विकास आयुक्त ने पार्क के मैनेजर और संबंधित एजेंसी को पार्क के संचालन में गुणवत्ता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. पदाधिकारियों को पार्क का नियमित निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा. उन्होंने इंटीग्रेटेड एग्रीकल्चर पार्क को एक मॉडल पार्क के रूप में विकसित करने पर जोर दिया. मौके पर विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, संबंधित एजेंसी के प्रतिनिधि, पार्क के मैनेजर सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .