राम जन्मोत्सव. जिले के सभी प्रखंडों में धूमधाम से निकली शोभायात्रा, सुरक्षा के कड़े इंतजाम प्रतिनिधि, खूंटी जिले में राम जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया. शहर में केंद्रीय रामनवमी महासमिति की अगुवायी में रामनवमी की विशाल शोभायात्रा निकाली गयी. स्थानीय नेताजी चौक में मुख्य अतिथि पूर्व सांसद पद्मभूषण कड़िया मुंडा और पूर्व मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा की अगुवायी में रामनवमी शोभायात्रा की शुरुआत की गयी. शोभायात्रा नेताजी चौक से डाक बंगला रोड, भगत सिंह चौक, नेताजी चौक होते हुए कर्रा रोड गयी. इसके बाद विभिन्न मार्गों से होते हुए पिपराटोली से होकर नेताजी चौक से आश्रम मैदान में जाकर समाप्त हुई. शोभायात्रा में खूंटी शहरी क्षेत्र के साथ-साथ आसपास के गांवों से विभिन्न मंडलियों ने हिस्सा लिया. सभी गाजे-बाजे, ताशा और आकर्षक झांकियों के साथ शोभायात्रा में शामिल हुए. शोभायात्रा में राम भक्तों ने अस्त्र-शस्त्र चलाने में अपने कौशल का जमकर प्रदर्शन किया. लोग बजरंगी झंडे, लाठी, तलवार सहित अन्य अस्त्र-शस्त्र को लेकर चल रहे थे. पूरा शहर जय श्री राम और बजरंगबली की जय के नारों से गूंजता रहा. कई मंडलियों के डीजे के धुन पर राम भक्त जमकर थिरके. वहीं ढोल-ताशा के थाप भी रामभक्त झूम रहे थे. बड़ी संख्या में महिलाएं और युवतियां भी शस्त्र लेकर शोभायात्रा में शामिल थे. शोभायात्रा के दौरान विभिन्न संगठनों की ओर से जगह-जगह पर चना, शरबत, पानी, आइसक्रीम सहित अन्य शीलत पेय का वितरण किया जा रहा था. अखिल भारतीय सरना समाज सहित कई मुस्लिम संगठन द्वारा भी शोभायात्रा का स्वागत किया गया. व्यवस्था बनाये रखने के लिए उपायुक्त लोकेश मिश्र, एसपी अमन कुमार, एसडीओ दीपेश कुमारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे. केंद्रीय रामनवमी महासमिति के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और वालंटियर भी शोभायात्रा को सफलतापूर्वक संचालन करने में जुटे रहे. वहीं, जगह-जगह पर दंडाधिकारी व पुलिस बल भी चौकस रहे. पूरे शोभायात्रा की वीडियोग्राफी भी करायी जा रही थी. इसके अलावा ड्रोन से निगरानी की जा रही थी.
संबंधित खबर
और खबरें