शहर में एक समय होगी जलापूर्ति, राशनिंग शुरू

जिले में गर्मी बढ़ते ही पेयजल को लेकर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. शहरी क्षेत्र में ही कुछ ही दिनों में पेयजल की संकट उभरने की आशंका पैदा हो रही है.

By CHANDAN KUMAR | March 17, 2025 7:06 PM
an image

गर्मी में पेयजल की समस्या से निपटने के लिए नगर पंचायत ने शुरू की तैयारी

जिले में गर्मी बढ़ते ही पेयजल को लेकर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. शहरी क्षेत्र में ही कुछ ही दिनों में पेयजल की संकट उभरने की आशंका पैदा हो रही है. दरअसल खूंटी को जलापूर्ति करने वाली तजना बियर में जलस्तर नीचे जा रहा है. इसे देखते हुए नगर पंचायत ने पानी की राशनिंग करना शुरू कर दिया. फिलहाल शहरवासियों को दिन में एक ही बार सुबह में सात बजे से पानी दिया जायेगा. वहीं, शाम में मिलने वाला पानी की आपूर्ति अभी बंद रहेगी. इस तरह तजना बियर से अधिक दिनों तक जलापूर्ति हो सकेगी. गर्मी में होने वाले जल संकट को देखते हुए नगर पंचायत तैयारी में भी जुट गयी है. पानी की राशनिंग के साथ-साथ शहर में जगह-जगह पर होने वाले पानी लीकेज को बंद किया जा रहा है. इससे पानी की बर्बादी कम से कम हो सके. डीप बोरिंग करने वालों पर नकेल कसने की तैयारी है. नगर पंचायत प्रशासक सृष्टि दिप्रिया मिंज ने कहा कि शहरवासियों को पानी की परेशानी नहीं होने दी जायेगी. तजना बियर के सूख जाने पर वैकल्पिक व्यवस्था कर जलापूर्ति की जायेगी.

नगर पंचायत के पास छह टैंकर

गर्मी में जरूरत पड़ने पर नगर पंचायत की ओर से टैंकर के माध्यम से जरूरत के स्थानों पर जलापूर्ति की जाती है. इसके लिए नगर पंचायत के पास छह टैंकर मौजूद है. वहीं जलापूर्ति के लिए शहर के विभिन्न स्थानों पर कुल सात डीप बोरिंग है. जहां से पानी भरकर टैंकर से आपूर्ति की जायेगी. नगर पंचायत प्रषासक ने बताया कि जरूरत पड़ने पर बाहर से और टैंकर की व्यवस्था की जायेगी. शहर में 376 चापाकल है. इसमें से 250 से अधिक सक्रिय है. अन्य को ठीक कर सुचारू किया जा रहा है. वहीं हर वार्ड में लगे सोलर वाटर पंप को भी दुरुस्त किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version