सांसद कालीचरण मुंडा के आवासीय कार्यालय में रविवार को स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की पुण्यतिथि मनायी गयी.
By CHANDAN KUMAR | March 23, 2025 5:02 PM
खूंटी.
सांसद कालीचरण मुंडा के आवासीय कार्यालय में रविवार को स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की पुण्यतिथि मनायी गयी. इस अवसर पर बिहार सरकार में मंत्री रहे स्व टी मुचिराय मुंडा की भी जयंती मनायी गयी. कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रवि मिश्र की अगुवायी में सभी महापुरुषों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया. जिलाध्यक्ष रवि मिश्र ने कहा कि शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव जैसे स्वतंत्रता सेनानी शायद ही कोई था. उनके अथक प्रयास से देश को आजादी मिली और उनके जैसे काम स्वतंत्रता संग्राम में शायद ही कोई कर पाया हो. उनको दी गयी फांसी इस बात का संकेत है कि अंग्रेजी हुकूमत उनसे बहुत ही डरती थी. सहकरिता प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव नइमुदीन खां ने स्व टी मुचीराय मुंडा की जीवनी पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि टी मुचिराय मुंडा को छोटानागपुर का गांधी के नाम से नवाजा गया था. मौके पर प्रदेश सचिव पीटर मुंडू, विलसन तोपनो, रविकांत मिश्रा, गोपाल भगत, सुनीता गोप, शांता खाखा, हेलेन होरो, ईंदुआन्ना हस्सा, अनिता नाग, सुषमा भेंगरा, मगरीता खेस, राम तिडू, जेम्स तोपनो, जुलीयूस कंडुलना, अलेक्शियूस भेंगरा, अनीस मांझी, कमल, विजय कुमार स्वांसी, अनमोल होरो, बोहा महतो सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .