प्रतिनिधि, कर्रा कर्रा प्रखंड के बाजारटांड़ चांपी में सरहुल मिलन समारोह सह जतरा का आयोजन किया गया. इसमें चांपी, सिरका, तुमना, हेसला, घुनसूली, घासीबारी, भोसा टोली, गुनी, कर्मडीह, चांपी टोली, मुंडा टोली, चंदापारा सहित अन्य गांव के लोग शामिल हुए. सभी पारंपारिक वेशभूषा में ढोल-मांदर की थाप पर थिरक रहे थे. लोक नृत्य और लोक गीत प्रस्तुत किया. आयोजक समिति की ओर से सभी गांव के पाहन, पानी भरा, कोटवार, ग्राम प्रधान, सामाजिक संगठन अगुवा, बुद्धिजीवी और वार्ड सदस्य को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. वहीं, लोगों ने सरहुल मेला का लुत्फ उठाया. मौके पर ग्राम प्रधान मकुंद पाहन, गोला देमंता, चामू बखला, सनिका बखला, विकास संगा, सनिका संगा, लालसिंह मुंडा, फूलचंद बखला, रुपेश बखला, उषा उरांव, विजय टूटी, राजू कच्छप, महेंद्र मुंडा, गंदूरा मुंडा, सामू मुंडा, बिजेंद्र संगा, आयुष बखला, आर्यन राज, मतियस बखला के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें