खूंटी में निकली सरहुल शोभायात्रा

अखिल भारतीय सरना समाज के तत्वावधान में शनिवार को जिलास्तरीय सामूहिक सरहुल महोत्सव सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया

By CHANDAN KUMAR | April 12, 2025 7:56 PM
an image

प्रतिनिधि, खूंटी. अखिल भारतीय सरना समाज के तत्वावधान में शनिवार को जिलास्तरीय सामूहिक सरहुल महोत्सव सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर स्थानीय जादूर अखाड़ा में सुबह पाहन ने पूजा की. जिसमें पाहन ने क्षेत्र में और समाज में खुशहाली और अच्छी बारिश की कामना की. सभी ने एक-दूसरे को सखुआ फूल लगाकर प्रेम और भाईचारे का संदेश दिया. पूर्व सांसद पद्मभूषण कड़िया मुंडा ने सरहुल का संदेश दिया. उन्होंने अपनी संस्कृति, परंपरा और प्रकृति को बचाये रखने की अपील की. सरहुल संदेश के बाद जादूर अखाड़ा से शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा बाजारटांड़, भगत सिंह चौक, नेताजी चौक होते हुए डीएवी पतरा मैदान में जाकर संपन्न हुई. शोभायात्रा में पारंपरिक तरीके से सभी नृत्य करते आगे बढ़ रहे थे. वहीं कई लोकगीत भी गाये जा रहे थे. शोभायात्रा में पूर्व केंद्रीय मंत्री सह पूर्व सांसद अर्जुन मुंडा भी शामिल हुए. उन्होंने कहा कि सरहुल में भारी संख्या में माताएं-बहनें अपनी परंपरा के साथ शामिल हुए हैं. उन्होंने सभी को सरहुल की बधाई दी. कहा कि यह पर्व प्रकृति को, हम सभी को और हमारे जीवन को बचाने का संदेश देता है. जनजातीय परंपरा में आदिवासी को सीधे प्रकृति से जोड़ता है. सरहुल प्रकृति का पर्व है. प्रकृति की व्यवस्था से आदिवासी समाज जुड़ा हुआ है. महोत्सव को सफल बनाने में अखिल भारतीय सरना समाज के लोग शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version