महिला विकास केंद्र ने तोरपा में छह व रनिया में लगाये चार समर कैंप
महिला विकास केंद्र के तत्वावधान में 21 मई से 30 मई तक तोरपा व रनिया प्रखंड के विभिन्न जगहों पर समर कैंप का आयोजन किया गया
By SATISH SHARMA | May 31, 2025 5:03 PM
प्रतिनिधि, तोरपा.
महिला विकास केंद्र के तत्वावधान में 21 मई से 30 मई तक तोरपा व रनिया प्रखंड के विभिन्न जगहों पर समर कैंप का आयोजन किया गया. समर कैंप में बच्चों ने विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से शैक्षणिक व व्यक्तित्व विकास से संबंधी विषयों पर ज्ञान अर्जित किये. महिला विकास केंद्र की निदेशक सिस्टर मरियालेना ने बताया कि समर कैंप का उद्देश्य पुस्तकालय, नेतृत्व क्षमता का निर्माण, पर्यावरण, व्यक्तिगत विकास तथा साफ-सफाई के प्रति विद्यार्थियों में जागरुकता लाना था. कैंप में बच्चों ने बहुत सुंदर और आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. बच्चों ने बाल गीत, कविता, नाटक आदि प्रस्तुत कर सभी अभिभावकों का मन मोह लिया. समर कैंप में बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक अलग और नया मंच मिला. सिस्टर ने बताया कि समर कैंप में बच्चों को एक-दूसरे से सीखने, साथ-साथ मिलकर खुशियां बांटने का अवसर मिला. कैंप में अभिभावकों, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों, क्षेत्र के मुखिया, ग्राम प्रधान, पंचायत के प्रतिनिधि ने भी सहयोग किया. कैंप में बच्चों को प्रोत्साहन के रूप में उपहार और मिठाई दिये गये. तोरपा प्रखंड में कुल छह कैंप आयोजित किये गये. जिसमें 13 विद्यालय के बच्चे शामिल हुए. रनियां प्रखंड में कुल चार कैंप आयोजित किये गये, जिसमें पांच विद्यालय के बच्चे शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .