खूंटी. मुरहू स्थित श्योर सक्सेस कोचिंग सेंटर में रविवार को फादर्स डे मनाया गया. इस अवसर संस्थान के शिक्षक और विद्यार्थियों ने केक काटा. वहीं विद्यार्थियों ने संगीत, पेंटिंग, कविता, निबंध और ग्रीटिंग्स के माध्यम से पिता के महत्व को बताया. सुषमा मुंडू, सेजल कुमारी तथा शिवचंद ने भाषण के माध्यम से पिता के महत्व का बखान किया. संस्थान के निदेशक सकलदीप भगत ने कहा कि पिताजी कभी अपनी कोई तकलीफ नहीं बताते बल्कि वे परिवार के लोगों की हर जरूरत और तकलीफ का पूरा ध्यान रखते हैं. पिता परिवार के स्तंभ होते हैं. इन्हीं सब विशेषताओं के कारण पिता की महानता और अधिक बढ़ जाती है. उनकी तुलना दुनिया में किसी से भी नहीं की जा सकती. पिता दुनिया में सबसे महत्वपूर्ण होते हैं. उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा अपने माता-पिता का सम्मान एवं उनका ख्याल रखना हमारा नैतिक कर्तव्य है. मौके पर शिक्षिका रिया, सावित्री सहित अन्य विद्यार्थी उपस्थित रहे.
संबंधित खबर
और खबरें