चित्र तो पसंद है, चित्रकार महत्वपूर्ण होता है : स्वामी दिव्यानंद

स्वामी दिव्यानंद गिरि श्रीमद्भागवत कथा सुना रहे हैं. बुधवार को खूंटी विधायक राम सूर्या मुंडा भी कथा में शामिल हुए.

By Prabhat Khabar News Desk | December 25, 2024 6:56 PM
an image

आर्ट ऑफ लिविंग परिवार की ओर से खूंटी क्लब में श्रीमद् भागवत कथा

आर्ट ऑफ लिविंग परिवार की ओर से खूंटी क्लब में आयोजित श्रीमद् भागवत महापुराण कथा में प्रतिदिन सैकड़ों लोग शामिल हो रहे हैं. स्वामी दिव्यानंद गिरि श्रीमद्भागवत कथा सुना रहे हैं. बुधवार को खूंटी विधायक राम सूर्या मुंडा भी कथा में शामिल हुए. उन्होंने महाराज से आशीर्वाद लिया और कथा सुनी. इस अवसर पर स्वामी दिव्यानंद गिरि ने कहा कि पूरे ब्रह्मांड में केवल वही सुखी है जो चित्र को न देखते हुए चित्रकार को भी देखता है. चित्र तो पसंद है, लेकिन चित्रकार कौन है उसके ऊपर दृष्टि नहीं जाती. ऐसे ही मनुष्य आदि प्राणियों को बनाने वाले पहाड़ पर्वत नदी प्रकृति को बनाने वाले जो भगवान हैं उसपर दृष्टि जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि सनातन धर्मियों को गीता पढ़ने और उसे जीवन में उतारने की आवश्यकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version