बेसिक प्रोग्राम में उत्कृष्ट कार्य करने पर शिक्षक, प्रधानाध्यापक व सीआरपी सम्मानित

मुख्यमंत्री उत्कृष्ट बालिका विद्यालय सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.

By CHANDAN KUMAR | April 26, 2025 6:21 PM
an image

प्रतिनिधि, खूंटी. जिले के विभिन्न स्कूलों में संचालित बेसिक कार्यक्रम के तहत शनिवार को मुख्यमंत्री उत्कृष्ट बालिका विद्यालय सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह का उदघाटन मुख्य अतिथि उपायुक्त लोकेश मिश्र ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. उपायुक्त ने बेसिक प्रोग्राम अंतर्गत बच्चों के अक्षर एवं अंक (हिंदी एवं गणित) ज्ञान बढ़ोतरी की दिशा में उत्कृष्ट कार्य करनेवाले प्रखंड के विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों, शिक्षकों और सीआरपी को सम्मानित किया. उन्होंने उन्हें मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया. श्री मिश्र ने कहा कि प्रशासन विभिन्न स्कूलों में संचालित बेसिक प्रोग्राम के तहत कक्षा छह से लेकर आठ कक्षा तक के बच्चों में अक्षर और अंक ज्ञान के क्षेत्र में अप्रत्याशित बढ़ोतरी हुई है. आदिवासी बहुल खूंटी जिले के बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है, पर इन बच्चों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं रहने के कारण वे पिछड़ जाते है. इसी के मद्देनजर जिले के 286 स्कूलों में जिला प्रशासन द्वारा बेसिक प्रोग्राम चलाया जा रहा है. जिसका अप्रत्याशित परिणाम प्राप्त हो रहा है. कहा कि बेसिक प्रोग्राम के तहत प्राप्त सफलता में संबंधित शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. उन्होंने प्रखंड के विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों, शिक्षकों व सीआरपी से अपील की कि भविष्य में बच्चों की शिक्षा के विकास में सदैव इसी तत्परता के साथ कार्य करते रहने की आवश्यकता है. स्कूल के कमजोर बच्चों को चिह्नित कर उनपर विशेष ध्यान दें. समारोह में अड़की, मुरहू, खूंटी, रनिया, कर्रा और तोरपा प्रखंड की दो-दो सीआरपी और सहायक शिक्षकों को सम्मानित किया गया. साथ ही उक्त प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को भी सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार, प्रथम फाउंडेशन के पदाधिकारी सहित प्रखंड के शिक्षक व सीआरपी उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version