सीआरपीएफ 94 बटालियन का मना स्थापना दिवस
सीआरपीएफ 94 बटालियन का 38वां स्थापना दिवस मंगलवार को मनाया गया. तजना स्पोर्ट्स कांप्लेक्स स्थित बटालियन परिसर में कार्यक्रम हुआ. कमांडेंट विनोद कुमार ने सीआरपीएफ के शहीदों को याद किया. उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके बाद सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया. कमांडेंट ने सीआरपीएफ के गौरवपूर्ण इतिहास को बताया. उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ 94 बटालियन की स्थापना एक अप्रैल 1988 को भुवनेश्वर में किया गया था. यह बटालियन नागालैंड, पंजाब, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, जम्मू-कश्मीर, दिल्ली में तैनात रही. सभी जगहों पर अच्छा काम किया. उन्होंने कहा कि मार्च 2010 में इस बटालियन को नक्सल विरोधी ऑपरेशन के लिए खूंटी जिला में तैनात किया गया. इस बटालियन ने कई सफलताएं अर्जित किये. सीआरपीएफ 94 बटालियन आज खूंटी में शांति कायम करने में सफल रही. उन्होंने बटालियन के भविष्य की रणनीतियों से भी अवगत कराया.
शहीदों के परिवारों को किया सम्मानित
कमांडेंट ने पेंशन कर्मियों और शहीदों के परिवारों को सम्मानित किया. समस्याओं को भी सुना और दूर करने का भरोसा दिया. इससे पहले उन्हें क्वार्टर गार्ड की सलामी दी गयी. कार्यक्रम में जवानों के बीच वॉलीबॉल मैच का आयोजन किया गया. मौके पर उप कमांडेंट अंजन कुमार, चिकित्सा अधिकारी डॉ विनय कुमार यादव सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है