जिले के डीलरों ने किया धरना-प्रदर्शन

फेयर प्राइस शॉप डीलर्स एसोसिएशन के बैनर तले शुक्रवार को समाहरणालय के समक्ष जिले के जन वितरण प्रणाली के डीलरों ने एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन किया

By CHANDAN KUMAR | August 1, 2025 6:44 PM
an image

खूंटी.

फेयर प्राइस शॉप डीलर्स एसोसिएशन के बैनर तले शुक्रवार को समाहरणालय के समक्ष जिले के जन वितरण प्रणाली के डीलरों ने एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन किया. जिसमें उन्होंने बकाये कमीशन का भुगतान करने, केवाइसी से मुक्त करने और अन्य मांग की. इस दौरान डीलरों ने बताया कि कोरोना काल में उन्होंने जो राशन वितरण किया था, उसका कमीशन का भुगतान अब तक लंबित है. वहीं पिछले डेढ़ साल का भी भुगतान नहीं किया गया है. धरना-प्रदर्शन के बाद डीलरों के एक प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. मौके पर अध्यक्ष सुलेमान टूटी, बगराय मुंडा, विनोद कुमार जायसवाल, प्रमोद लहरी, प्रदीप मिश्र, धनंजय जायसवाल सहित अन्य उपस्थित थे.
संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version