प्रतिनिधि, खूंटी विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल की जिला बैठक बुधवार को लोबिन बगान स्थित जिला कार्यालय में हुई. इस अवसर पर पूर्व में किए गये कार्य की समीक्षा की गयी. वहीं, आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गयी. इसमें परिषद शिक्षा वर्ग, बजरंग दल प्रशिक्षण वर्ग और मातृशक्ति, दुर्गा वाहिनी प्रशिक्षण वर्ग में जिला से सम्मिलित होने वाले कार्यकर्ताओं की सूची प्रखंड में बैठक कर 25 मई तक देना सुनिश्चित करने के लिए कहा गया. इसके लिए सभी प्रखंड पालक द्वारा सहमति जतायी गयी. बैठक में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष विनोद जयसवाल, जिला उपाध्यक्ष शिवराज सिंह, विकास मिश्रा, जिला मंत्री राजीव झा, सह मंत्री एमपी सिंह, संजय साहू, जिला बजरंग दल संयोजक मुकेश जयसवाल, कोषाध्यक्ष प्रवीण जायसवाल, वीरेंद्र सोनी, मनीष कुमार, उमेश मांझी, चंद्रिका देवी, सचित मिश्रा, संजय गुप्ता, चंदन कुमार, आदर्श अंशुल सहित अन्य उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें