एबीवीपी ने उलिहातू में बिरसा ओड़ा की साफ-सफाई की

भगवान बिरसा मुंडा के गांव उलिहातू में रविवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जिला इकाई ने सफाई अभियान चलाया.

By CHANDAN KUMAR | May 25, 2025 5:35 PM
feature

प्रतिनिधि, खूंटी भगवान बिरसा मुंडा के गांव उलिहातू में रविवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जिला इकाई ने सफाई अभियान चलाया. एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने उलिहातू में बिरसा ओड़ा की साफ-सफाई की. पूरे परिसर को साफ-सुथरा किया और कचरा हटाया. अभियान के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय जनजाति प्रमुख प्रमोद रावत ने भगवान बिरसा मुंडा के योगदान को रेखांकित किया. कहा कि बिरसा मुंडा केवल एक व्यक्ति नहीं, बल्कि एक विचार हैं, जिन्होंने जल, जंगल और जमीन के लिए अंग्रेजों के खिलाफ उलगुलान का बिगुल फूंका. उनके संघर्ष ने न केवल आदिवासियों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया, बल्कि पूरे देश को स्वतंत्रता संग्राम के लिए प्रेरित किया. एवीबीपी के प्रांत संगठन मंत्री निलेश कटारे ने कहा कि ऐसे ऐतिहासिक स्थलों की देखरेख और स्वच्छता बनाये रखना हम सभी का नैतिक दायित्व है. बिरसा मुंडा के बलिदान और उनकी दूरदर्शिता को याद रखना चाहिए. उनके आदर्श आज भी प्रासंगिक हैं और हमें उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए. इसके बाद सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने बिरसा मुंडा के वंशज सुखराम मुंडा से मुलाकात की. उनका हालचाल जाना और उनके परिवार के प्रति सम्मान व्यक्त किया. मौके पर मीडिया प्रमुख गुड्डू, आशुतोष, शुभम, प्रकाश, पवन, रोशन, योगेश, मंगल, राज, अशोक, अमन राज सहित अन्य उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version