प्रभु यीशु के आगमन का सुसमाचार सुनते ही खिले चेहरे

जिले में बुधवार को क्रिसमस का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर शहर के विभिन्न चर्च में विशेष प्रार्थना हुई. इसमें ईसाई समुदाय के लोगों ने बालक यीशु का स्वागत किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 25, 2024 5:45 PM
an image

जिले के गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना और बांटे गये परम प्रसाद

जिले में बुधवार को क्रिसमस का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर शहर के विभिन्न चर्च में विशेष प्रार्थना हुई. इसमें ईसाई समुदाय के लोगों ने बालक यीशु का स्वागत किया. संत मिखाइल महागिरजाघर में मध्य रात्रि में मिस्सा का आयोजन किया गया. वहीं, सुबह पवित्र मिस्सा का आयोजन किया गया. इस दौरान बिशप विनय कंडुलना के नेतृत्व में प्रार्थना की गयी. चरनी को आशीष दिया और बालक यीशु को चूमा. बिशप ने प्रभु यीशु के आगमन का सुसमाचार सुनाया. कहा कि ईश्वर ने मनुष्य से इतना प्रेम किया कि उसने अपने इकलौते पुत्र को मनुष्य के उद्धार के लिए भेज दिया. उन्होंने यीशु के संदेश पर चलने की अपील की. उन्होंने कहा कि क्रिसमस का पर्व सभी के लिए आनंद और खुशी का त्योहार है. यह हमें हमारे बीच ईश्वर की उपस्थिति का एहसास कराता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version