जिले के गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना और बांटे गये परम प्रसाद
जिले में बुधवार को क्रिसमस का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर शहर के विभिन्न चर्च में विशेष प्रार्थना हुई. इसमें ईसाई समुदाय के लोगों ने बालक यीशु का स्वागत किया. संत मिखाइल महागिरजाघर में मध्य रात्रि में मिस्सा का आयोजन किया गया. वहीं, सुबह पवित्र मिस्सा का आयोजन किया गया. इस दौरान बिशप विनय कंडुलना के नेतृत्व में प्रार्थना की गयी. चरनी को आशीष दिया और बालक यीशु को चूमा. बिशप ने प्रभु यीशु के आगमन का सुसमाचार सुनाया. कहा कि ईश्वर ने मनुष्य से इतना प्रेम किया कि उसने अपने इकलौते पुत्र को मनुष्य के उद्धार के लिए भेज दिया. उन्होंने यीशु के संदेश पर चलने की अपील की. उन्होंने कहा कि क्रिसमस का पर्व सभी के लिए आनंद और खुशी का त्योहार है. यह हमें हमारे बीच ईश्वर की उपस्थिति का एहसास कराता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है