प्रतिनिधि, खूंटी
बिरसा कॉलेज में मना सरहुल :
बिरसा कॉलेज परिसर में भी मंगलवार को धूमधाम से सरहुल मनाया गया. इस अवसर पर विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की गयी. इसके बाद अखाड़ा में आदिवासी छात्र-छात्रायें और अन्य लोग पारंपारिक परिधान के साथ शामिल हुए. वहीं, काफी देर तक नृत्य करते रहे. इस अवसर पर मुख्य रूप से बिरसा कॉलेज की प्राचार्य जे किड़ो सहित अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है