लोग जागरूक रहें और अपनी संस्कृति को बचा कर रखें : विधायक

केंद्रीय युवा सरना संगोम समिति की ओर से पांच दिवसीय मुंडारी नृत्य प्रशिक्षण कार्यक्रम का बुधवार को समापन हुआ.

By CHANDAN KUMAR | May 21, 2025 6:52 PM
feature

पांच दिवसीय मुंडारी नृत्य प्रशिक्षण का समापन

बोंगामद गांव में सांस्कृतिक कार्य निदेशालय पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद व युवा कार्य विभाग झारखंड सरकार के तहत केंद्रीय युवा सरना संगोम समिति की ओर से पांच दिवसीय मुंडारी नृत्य प्रशिक्षण कार्यक्रम का बुधवार को समापन हुआ. मुख्य अतिथि विधायक राम सूर्य मुंडा और विशिष्ट अतिथि जिप अध्यक्ष मसीह गुड़िया, नागपुरी कलाकार मधु मंसुरी उपस्थित हुए. उन्होंने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. मुख्य अतिथि विधायक राम सूर्या मुंडा ने कहा कि झारखंड कला संस्कृति से समृद्ध है. इसी से हमारी पहचान बढ़ती है. गांव-गांव टोले-टोले के लोग जागरूक हो और अपनी संस्कृति को बचा कर रखें. जिला परिषद अध्यक्ष मसीह गुड़िया ने कहा हमारी सरकार हेमंत सरकार भाषा, संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन की दिशा में काम कर रही है. झारखंड की कला को बढ़ावा दे रही है. युवाओं को आगे आना होगा. विकास के मुख्य धारा में जुड़कर काम करें. सरकार आपकी मदद करेगी. झारखंड के नागपुरी कलाकार मधु मंसुरी ने कहा कि मुंडाओं के छह महान विभूति रिसा मुंडा, सुतिया मुंडा, महाराजा मदरा मुंडा, भगवान वीर बिरसा मुंडा, जयपाल सिंह मुंडा, रामदयाल मुंडा ने अपना अस्तित्व को बचाने के लिए लड़ाईं लड़ी. दुनिया को यहां की संस्कृति से अवगत कराया. उन्होंने यह भी कहा अपने जीवन में सात हजार से अधिक गीतों का संग्रह किया है. इस अवसर पर उन्होंने कई गीत भी प्रस्तुत किये. कार्यक्रम में छऊ नृत्य, पाइका नृत्य, जदूर नृत्य, करम और जदूर नृत्य आदि पेश किया गया. मौके पर केंद्रीय युवा सरना संगोम समिति खूंटी अध्यक्ष मानसिंह बोदरा, सचिव मसीह भेंगरा, कोषाध्यक्ष लखन गुड़िया, चोंगे भेंगरा, ग्राम प्रधान नारायण सिंह मानकी, पाहन जीत पाहन, जीतबहन बड़ाइक, रामचंद्र स्वांसी सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version