दो नर्सों के भरोसे है स्वास्थ्य केंद्र

प्रखंड के सारजमडीह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सक विहीन है. केंद्र दो नर्सों व दो सफाईकर्मियों के भरोसे चल रहा है.

By SHUBHAM HALDAR | May 29, 2025 5:56 PM
an image

प्रतिनिधि, तमाड़.

प्रखंड के सारजमडीह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सक विहीन है. केंद्र दो नर्सों व दो सफाईकर्मियों के भरोसे चल रहा है. हालांकि केंद्र का नया भवन 2024 में बन कर तैयार हो गया था. जिसकी लागत करीब 1.40 करोड़ रुपये थी. नये भवन को हैंडओवर कर दिया गया है. वर्तमान में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का संचालन नये भवन से किया जा रहा है. लेकिन एक भी डॉक्टर के नहीं रहने से क्षेत्र के लोगों को केंद्र से किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिल रही है.

जरूरी उपकरण मौजूद :

2022 में स्थानांतरित किये गये डॉक्टर :

2022 में पुराने में भवन में चल रहे स्वास्थ्य केंद्र में एकमात्र डॉक्टर पदस्थापित थे. लेकिन उनका स्थानांतरण कहीं और कर दिया गया. जिसके बाद अभी तक केंद्र में किसी भी चिकित्सक को पदस्थापित नहीं किया है. केंद्र में मात्र दो नर्स और दो सफाई कर्मी कार्यरत हैं. जबकि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सुरक्षा गार्ड की नियुक्ति जरूरी है. केंद्र में कीमती उपकरणों की सुरक्षा भगवान भरोसे है.

केंद्र में नहीं है बिजली :

स्थानांतरित डॉक्टर का वेतन रोकें :

जिला परिषद सदस्य दिलीप सेठ ने स्वास्थ्य केंद्र के मामले में कई बार लिखित व मौखिक रूप से संबंधित पदाधिकारियों से शिकायत की है. उनका कहना है कि जब तक डॉक्टर की उपस्थिति सुनिश्चित नहीं की जाती है, या फिर वर्तमान डॉक्टर को यहां योगदान देने पर बाध्य नहीं किया जाता, तब तक उनके वेतन भुगतान पर रोक लगायी जानी चाहिए. गौरतलब हो कि स्थानांतरित चिकित्सक का वेतन स्वास्थ्य केंद्र सारजडीह के नाम से वेतन मिल रहा है. श्री सेठ ने उपायुक्त रांची से मामले में शीघ्र संज्ञान लेने और सारजमडीह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को शीघ्र सुचारु रूप से चालू कराने की मांग की है.

हाल सारजमडीह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का

स्वास्थ्य केंद्र में नहीं है एक भी चिकित्सक

करोड़ों की लागत से बना है नया भवन

केंद्र में लगा दिये गये हैं स्वास्थ्य उपकरण

उपयोग के बिना कबाड़ बन रहे उपकरणB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version