मसीहियों ने प्रभु यीशु के क्रूस पर चढ़ाने की घटना को किया याद
जिले में शुक्रवार को ईसाई धर्मावलंबियों ने गुड फ्राइडे मनाया.
By CHANDAN KUMAR | April 18, 2025 5:45 PM
प्रतिनिधि,
खूंटी.
जिले में शुक्रवार को ईसाई धर्मावलंबियों ने गुड फ्राइडे मनाया. इस अवसर पर जिले के विभिन्न गिरजाघरों में क्रूस रास्ता और क्रूस उपासना का आयोजन किया गया. जिसमें ईसाई धर्मावलंबियों ने यीशु मसीह को क्रूस पर चढ़ाये की घटना को याद किया. शहर के जीइएल चर्च में सुबह विशेष प्रार्थना आयोजित की गयी. संत पॉल उपासनालय में पवित्र शुक्रवार की आराधना पादरी पतरस हुन्नी पूर्ति की अगुवाई में की गयी. वहीं खूंटी, बिरहू, कपरिया, हेसाहातू, खटंगा, जोबे सहित अन्य जगहों में भी बड़ी संख्या में मसीही समुदाय के लोगों ने गुड फ्राइडे मनाया. इस अवसर पर यीशु मसीह के क्रूस पर बोले गये अंतिम सात वाणी संदेश को बताया गया. पादरी पतरस हुन्नी पूर्ति ने कहा कि यीशु ने हम मनुष्यों के पापों के लिए अपना लहू बहा दिया. उसे लोगों ने बहुत सताया, मारा-पीटा पर अंतिम समय में जब क्रूस पर चढ़ाया गया तो सातों वाणी के द्वारा अपने ईश्वरीय प्रेम को प्रकट किया. यीशु ने हमारे लिए अपने प्राणों को त्याग दिया. पादरी सामुएल टूटी, प्रचारक अब्राहम तेरोम ने भी अपने संदेश दिये. मौके पर देश में एकता और शांति, किसान, बीमार, बेरोजगार, बच्चे, बुजुर्ग सहित अन्य जरूरतमंदों के लिए प्रार्थना की गयी. मौके पर अमर पूर्ति, कुलदीप सोय, थॉमस बारला, दाऊद सुरीन, शशि केरकेट्टा, जुनुल हेम्ब्रम, प्रभु सहाय तोपनो, अलेथी डहंगा, वीणा टूटी, लीना केरकेट्टा, प्रसन्न कुमार देमता सहित अन्य उपस्थित थे.
संत मिखाइल महागिरजाघर में जीवित क्रूस रास्ता का आयोजन :
रनिया में मनाया गया गुड फ्राइडे : रनिया.
रनिया प्रखंड के पिडूल, सोदे आरसी चर्च, तांबा सीएनआई चर्च, कैनबाकी जीएल चर्च, बिश्रामपुर सहित विभिन्न जगहों में शुक्रवार को गुड फ्राइडे मनाया गया. पुरोहित क्रिस्टोफर जोजो ने बताया कि मानवता रक्षा के लिए परमेश्वर ने अपने प्राणों की बलिदान दिया था. शुक्रवार के दिन ही यीशु मसीह को सूली पर चढ़ाया गया था और उन्होंने अपने प्राणों को त्याग दिया था. इसकी तैयारी प्रार्थना और उपवास के रूप में 40 दिन पूर्व से शुरू होता है. प्रार्थना सभा के पश्चात सैकड़ों की संख्या में ईसाई विश्वासियों ने गुड फ्राइडे पर क्रूस यात्रा निकाली. क्रूस यात्रा के दौरान यीशु मसीह के संदेश लोगों तक पहुंचाया. मौके पर फादर विजय डोढ़राय, सौदे आरसी मिशन में फादर गैब्रियल बारला, सिपिरियन डांग उपस्थित थे.
18खूंटी 03- संत मिखाईल महागिरजाघर में क्रूस रास्ता का जीवंत प्रदर्शन करते मसीही़
18खूंटी 05- रनिया में गुड फ्राइडे पर उपस्थित विश्वासी़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .