बीजू आम की खुशबू से महक रहा रनिया ब्लॉक चौक

खूंटी के हाट बाजार बीजू आम की खुशबू से महक उठे हैं. बीजू आम का सबसे ज्यादा उत्पादन ज्यादा रनिया, मुरहू प्रखंड में होता है.

By CHANDAN KUMAR | June 7, 2025 5:52 PM
feature

बाजार में किलो की बजाय प्रति टोकरी 50 से 100 की दर से बिक रहा आम

खूंटी के हाट बाजार बीजू आम की खुशबू से महक उठे हैं. बीजू आम का सबसे ज्यादा उत्पादन ज्यादा रनिया, मुरहू प्रखंड में होता है. आम की गुणवत्ता के अनुसार कीमत तय की गयी है. ग्रामीणों का कहना है कि हर साल लोगों को बीजू आम का इंतजार रहता है. अच्छा स्वाद व सस्ता होने के कारण बीजू आम की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. बीजू आम का खट्टा-मिट्ठा स्वाद लोगों को खूब पसंद आता है. इस वर्ष रनिया में बंपर आम की पैदावार हुई है. रनिया, सोदे, जयपुर, लोहागढ़, मरचा सहित अन्य गांवों में खूब आम फले हैं. रोज रनिया ब्लॉक चौक में गांवों से आकर महिला-पुरुष बीजू आम की बिक्री कर रहे हैं. इन दिनों पूरा चौक आम की खुशबू से महक रहा है. राहगीर समेत बाहर से आये व्यापारी आम की खरीदारी कर रहे हैं. प्रतिदिन कई क्विंटल आम की बिक्री हो रही है. आम की पैदावार अधिक होने से इस वर्ष किसानों को अच्छी कीमत नहीं मिल रही है. बाजार में किलो के बजाय प्रति टोकरी 50 रुपये से 100 की दर से आम की बिक्री हो रही है. इससे किसानों को मुनाफा नहीं मिल रहा है. सुंदइर देवी ने कहा कि दूर गांव से सिर पर ढोकर आम लेकर आती है, लेकिन लोग अधिक कीमत देने को तैयार नहीं होते हैं. व्यापारी कम कीमत में खरीदकर रांची में महंगे दाम में बेच रहे हैं. सुलोचना कुमारी ने कहा कि जंगलों में हाथी का बहुत आतंक है. पैसे की लालच में जान हथेली पर रख अहले सुबह आम चुनने जंगल चले जाते हैं, लेकिन मेहनत के अनुरूप दाम नहीं मिलता है.

आम बागवानी से किसानों को मिल रहा लाभ : बीडीओ

रनिया के बीडीओ प्रशांत डांग ने कहा कि रनिया प्रखंड में आम की अच्छी पैदावार हुई है. इन दिनों क्षेत्र के किसानों के आमदनी का अच्छा जरिया बन गया है. अगले एक महीने तक आम का बाजार रहेगा. उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत जगह-जगह पर आम की बागवानी की गयी है. जिससे किसानों को अच्छा लाभ मिल रहा है. उन्होंने किसानों से आम बागवानी अपने खेतों में और लगाने की भी अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version