विधायक सुदीप गुड़िया शनिवार को ओकड़ा पंचायत के कंडयोर गांव में आयोजित ग्रामसभा में पहुंचे.
By SATISH SHARMA | May 31, 2025 9:50 PM
प्रतिनिधि, तोरपा.
विधायक सुदीप गुड़िया शनिवार को ओकड़ा पंचायत के कंडयोर गांव में आयोजित ग्रामसभा में पहुंचे. उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं तथा उसके समाधान का आश्वासन दिया. उन्होंने लोगों से कृषि को सशक्त बनाने के लिए आधुनिक तकनीक और संसाधनों के उपयोग पर जोर दिया. कहा कि गांव में स्थित तालाब और नालों के जीर्णोद्धार पर ध्यान केंद्रित करें. ताकि जल संरक्षण को बढ़ावा दिया जा सके. विधायक ने कहा कि इन परियोजनाओं से न केवल जलस्तर में सुधार होगा, बल्कि किसानों की आय में भी वृद्धि होगी. उन्होंने ग्रामीण विकास के लिए सरकार की योजनाओं का सही उपयोग करने की अपील की. उन्होंने ग्रामीणों को विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी भी दी. मौके पर ग्रामसभा अध्यक्ष निरल भेंगरा, सचिव सिलबेस्तर भेंगरा, मरकुस भेंगरा, बेरकन भेंगरा, प्रखंड अध्यक्ष रूबेन तोपनो, ओकड़ा के मुखिया बुधराम कंडुलना, 20 सूत्री समिति सदस्य मुजीर अंसारी, नेलसन होरो आदि उपस्थित थे..
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .