मंदिरों में पूजा कर नये साल का किया श्रीगणेश

बुधवार को सूर्य की पहली किरण के पड़ते ही नववर्ष 2025 की शुरुआत हो गयी. लोगों ने पूरे उत्साह के साथ नये साल का स्वागत किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 1, 2025 5:57 PM
an image

खूंटी. बुधवार को सूर्य की पहली किरण के पड़ते ही नववर्ष 2025 की शुरुआत हो गयी. लोगों ने पूरे उत्साह के साथ नये साल का स्वागत किया. सुबह लोगों ने पूजा-अर्चना कर दिन की शुरुआत की. नये साल के मौके पर अंगराबारी स्थित आम्रेश्वर धाम, कर्रा के सोनमेर मंदिर सहित अन्य मंदिरों में काफी संख्या में लोग पहुंचे. लोगों ने पूजा-अर्चना कर नव वर्ष मंगलमय होने का कामना किया. वहीं विभिन्न चर्च में भी सुबह विशेष प्रार्थना का आयोजन किया गया. जिसमें पूरे साल के लिए लोगों ने प्रार्थना किया. इसके बाद लोगों ने नये साल के पहले दिन का आनंद उठाया. ज्यादातर लोग परिवार के साथ कहीं न कहीं घूमने निकल गये. वहीं कई लोग अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने निकले. नये साल के पहले दिन सरकारी कार्यालयों में भी सन्नाटा पसरा रहा. वहीं मीट और शराब की खूब बिक्री देखी गयी.

पिकनिक स्पॉट में उमड़ी भीड़

नववर्ष 2025 के पहले दिन लोगों ने पिकनिक स्पॉट में अपना समय बिताया. जिले के सभी पिकनिक स्पॉट में बुधवार को बड़ी संख्या में सैलानी पहुंचे. लोगों ने पिकनिक स्पॉट के नजारों को अपने मोबाइल कैमरे में कैद किया. वहीं, पिकनिक मनाकर नये साल का स्वागत किया. मुरहू के पंचघाघ हजारों की संख्या में सैलानी पहुंचे थे. जहां लोगों ने झरने में नहाने का आनंद उठाया. वहीं, पिकनिक भी मनाया. इधर, रानी फॉल, लटरजंग डैम, बिरसा मृग विहार, रीमिक्स फॉल सहित अन्य पिकनिक स्पॉट में भी काफी भीड़ देखी गयी. हर ओर लोग जश्न मनाते नजर आये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version