तोरपा. 12वीं आर्ट्स की परीक्षा में संत अन्ना प्लस टू बलिका उच्च विद्यालय तोरपा का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा. विद्यालय से कुल 138 छात्राओं ने 12वीं की परीक्षा दी थी. इसमें 133 छात्राएं प्रथम श्रेणी और पांच छात्राएं द्वितीय श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण हुई. सरियन तोपनो 84 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय की टॉपर बनी है. सरियन को 420 अंक मिले. रिया मांझी और किरण लता तोपनो दोनों 417 अंक लाकर विद्यालय की सेकंड टॉपर बनी. इन्हें 83.4 प्रतिशत अंक मिले. सुनिधि गुड़िया 414 अंक लाकर विद्यालय की थर्ड टॉपर बनी. सुनिधि कों 82.8 प्रतिशत अंक मिले. प्रेमी अबलीन सोय 410 अंक, किरण होरो 407 अंक, सुषमा कोनगाडी 404 अंक, मिलरेड कंडुलना 397 अंक, अंजनी कुमारी 396 अंक, आकांक्षा सुरीन 393 अंक और पुष्पा हेमरोम 382 अंक लाकर विद्यालय के टॉप टेन में रही. प्रधानाध्यापिका सिस्टर अलमा बिलूंग ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी.
संबंधित खबर
और खबरें