501 कलश के साथ निकाली गयी शोभायात्रा

झटनीटोली में नवनिर्मित बजरंगबली मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बुधवार को अनुष्ठान शुरू हुआ. कलश शोभायात्रा निकाली गयी.

By SATISH SHARMA | May 7, 2025 5:15 PM
an image

झटनीटोली में बजरंगबली मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान शुरू

झटनीटोली में नवनिर्मित बजरंगबली मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बुधवार को अनुष्ठान शुरू हुआ. कलश शोभायात्रा निकाली गयी. 501 महिला, किशोरी और बच्चियां सिर पर कलश लेकर शोभायात्रा में शामिल हुईं. यहां से कलश यात्रा शुरू होकर छाता नदी स्थित छठ घाट तक पहुंची. बनारस से आये पुरोहित शिवम कुमार मिश्रा, बैजनाथ दास और तोरपा के पुरोहित बैकुंठ शारंगी ने वैदिक मंत्रोच्चार किया. पीले वस्त्र धारण कर माथे पर पीला कलश लिए महिलाएं भक्ति की अनुपम छटा बिखेर रही थी. शोभायात्रा के साथ भजन बजाते चल रहे वाहन वातावरण को भक्तिमय बना रहे थे. कलश शोभायात्रा में झटनीटोली कर अलावा कसमार, बारकुली, रायसेमला, काठसेमला, गुमडू, सोटेया, तिरला मुरुचकेल, तोरपा, सोसो, जरिया आदि गांव की महिलाएं शामिल हुईं. मुख्य यजमान की भूमिका ब्रज सिंह निभा रहे हैं. कलश यात्रा में दिग्विजय सिंह, ब्रजेश सिंह, दिगंबर सिंह, विश्वाम्भर सिंह,मुंशी कांशी, तुलसी कांशी, ब्रज सिंह, प्रेम कांशी, प्रकश सिंह, दीपक सिंह, सकलदीप कांशी आदि शामिल थे.

आज होगी प्राण प्रतिष्ठा :

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version