जिले में शनिवार को बकरीद का त्योहार मनाया जायेगा. बकरीद पर सुबह विभिन्न मस्जिदों में नमाज अदा की जायेगी. इसके बाद लोग कब्रगाह में जाकर अपने पूर्वजों को याद करेंगे. वापस घर आकर कुर्बानी देंगे. इसे लेकर मस्जिदों में व लोगों ने अपने-अपने घरों में तैयारी पूरी कर ली है. बकरीद के अवसर पर नमाज पढ़ने के लिए अलग-अलग मस्जिदों में समय निर्धारित किया गया है. जामा मस्जिद कर्रा रोड खूंटी में दो जमात में नमाज़ अदा की जायेगी. पहली जमात सुबह 6ः45 बजे होगी. जिसकी इमामत जामा मस्जिद की इमाम मोहिबुल्लाह नदवी करेंगे. दूसरी जमात सुबह 7ः30 बजे होगी. जिसकी इमामत हाफिज मो खालिद करेंगे. मस्जिद ए जोहरा में ईद की नमाज 7ः00 बजे सुबह में होगी. जिसकी इमामत हाफिज साजिद करेंगे. मस्जिद ए कौसर में ईद की नमाज 7ः30 बजे सुबह में होगी. जिसकी इमामत मौलाना युनुस करेंगे. जन्नत नगर के मदीना मस्जिद में भी दो जमात में नमाज अदा की जायेगी. पहली जमात 7ः15 बजे सुबह में होगी. जिसकी इमामत अयाज अहमद खान करेंगे और दूसरी जमात 7ः45 बजे होगी. जिसकी इमामत मौलाना महबूब आलम मरकजी करेंगे. अंजुमन इस्लामिया खूंटी के सचिव मो खालिद हुसैन ने सभी लोगों से बकरीद मिलजुल कर मनाने की अपील की है.
जिला प्रशासन की तैयारी पूरी :
जिला नियंत्रण कक्ष गठित :
बकरीद को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिला नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. जिसके वरीय प्रभार में जिला कल्याण पदाधिकारी प्रमोद राम को रखा गया है. किसी प्रकार की आकस्मिक स्थिति पर जिला नियंत्रण कक्ष में दूरभाष संख्या 9471771101 अथवा 9262998530 पर संपर्क किया जा सकता है. एसडीओ जिले की विधि-व्यवस्था से संबंधित खैरियत रिपोर्ट उपायुक्त और जिला नियंत्रण कक्ष को देंगे.
दंडाधिकारी नियुक्त :
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .