प्रतिनिधि, खूंटी शहर के कमंता स्थित आरपीएस उच्च विद्यालय में शनिवार को पारंपरिक प्रकृति पर्व बा नेग (सरहुल) धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ खूंटी महिला थाना प्रभारी फुलमनी टोप्पो ने किया. उन्होंने कहा कि सरहुल एक अत्यंत प्राचीन और प्रकृति से जुड़ा पर्व है, जिसे सभी को मिलजुल कर मनाना चाहिए. उन्होंने विद्यार्थियों को मेहनत और लगन से पढ़ाई कर राज्य और देश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया. साथ ही ह्यूमन ट्रैफिकिंग जैसे संवेदनशील विषय पर जानकारी देते हुए इससे बचाव के लिए सजग रहने की अपील की. आकस्मिक स्थितियों में डायल 112 का प्रयोग करने का सुझाव भी दिया गया. कार्यक्रम में प्रभाकर मुंडा ने बा नेग की सांस्कृतिक और धार्मिक मान्यता पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ संस्कृति और परंपरा की जानकारी और संरक्षण भी अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने आरपीएस विद्यालय द्वारा इस दिशा में उठाए गए कदम की सराहना की. इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और अन्य प्रतिभागियों ने पारंपरिक परिधानों में रंगारंग सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किए, जिससे कार्यक्रम में उत्सव का रंग चढ़ गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की संचालिका सह प्रधानाध्यापिका तेलानी टूटी, जमुना तिडू, एतवा पूर्ति, बहामनी टूटी, मोनिका मुंडू, सनातन तिडू, प्यारी टूटी, सुषीला सोय, ख्रिस्टीना बिरंग हस्सा सहित अन्य शिक्षकों और कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा.
संबंधित खबर
और खबरें