जनता की उम्मीदों पर खड़ा उतरूंगा : सुदीप

झारखंड मुक्ति मोर्चा का विजय जुलूस सह आशीर्वाद यात्रा सोमवार को तोरपा में निकाली गयी. इस दौरान पटाखों की गूंज व नारों से वातावरण गूंजता रहा.

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 7:11 PM
an image

तोरपा में निकला झामुमो का विजय जुलूस सह आशीर्वाद यात्रा प्रतिनिधि, तोरपा झारखंड मुक्ति मोर्चा का विजय जुलूस सह आशीर्वाद यात्रा सोमवार को तोरपा में निकाली गयी. इस दौरान पटाखों की गूंज व नारों से वातावरण गूंजता रहा. विधायक सुदीप गुड़िया व झामुमो जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद ने एनएचपीसी परिसर स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. महिलाओं ने नवनिर्वाचित विधायक और जिलाध्यक्ष का पारंपरिक ढंग से हाथ धोकर और माल्यार्पण कर स्वागत किया. इसके बाद एक खुली जीप पर सवार होकर यात्रा शुरू की. जुलूस हिल चौक से शुरू होकर मेन रोड, कर्रा मोड़, खसुआ टोली, पेट्रोल पंप तक गयी. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष रुबेन तोपनो, जिप सदस्य सुशांति कोनगाड़ी, राहुल केशरी, शिशिर तोपनो, प्रदीप केशरी, अमृत हेमरोम, मिहिर प्रत्यश तोपनो, हेमंत गुप्ता,उदय चौधरी, जॉनसन आईंद, मगन मंजीत तिरु, मकसूद अंसारी, विजय सांगा, बीरेंद्र सिंह, जयदीप तोपनो, संतोष गंझू, छोटू केशरी, देवनाथ माघइया आदि शामिल थे. विधायक सुदीप गुड़िया ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने जिन उम्मीदों के साथ उन्हें चुना है उन उम्मीदों पर खड़ा उतरने का प्रयास करूंगा. एक नेता नहीं बेटा बनकर लोगों की सेवा करूंगा. जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने झामुमो को जीतकार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्यों पर मुहर लगा दी है. अब राज्य का विकास और तेजी से होगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version