प्रतिनिधि, सोनाहातू
घर से दूर फेंका मिला बक्सा :
इस घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि चोरी का हमें कोई भनक तक नहीं लगी. सुबह होने पर घर में चोरी होने का पता चला. घर में चोरी हुई. बक्सा घर से दूर अलग-अलग स्थान में फेंका मिला. चोरों ने जेवर और नगद ले गये. चोरी हुई घटना की जानकारी ग्रामीणों ने सोनाहातू पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी चंदन कुमार के निर्देशानुसार एएसआई राकेश कुमार गांव आकर घटना की जानकारी ली. पुलिस घटना को लेकर छानबीन शुरू कर दी है. एक रात में छह घरों में चोरी होने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है